तन्हाई का लम्हा

अकेले रह के हमने ये जाना
के तन्हाई का लम्हा कैसा होता है
जैसे बिछड़ के टुकडा बादल का झुंड से
अचानक बरसता है और रोता है
जैसे टूट के इक फूल डाल से
बिखर कर पत्ता पत्ता होता है
अकेले रह के हमने ये जाना
के तन्हाई का लम्हा कैसा होता है....

जब तारों की अंजुमन में
कोने पे चाँद पडा सोता है
कहीं पीनेवालों की महफ़िल हो
और साकी बिन पिए होता है
अकेले रह के हमने ये जाना
के तन्हाई का लम्हा कैसा होता है....

जैसे बहुत से रोशन चिरागों के बीच
एक मचलता हुआ परवाना राख होता है
जैसे ख़ुशी की इन्तहा हो जाए तो
अकेला एक आंसू आँख भिगोता है
अकेले रह के हमने ये जाना
के तन्हाई का लम्हा कैसा होता है....

और मोहब्बत का एक मंज़र ये भी है
के आशिक हमेशा तनहा होता है
दिलबर के पहलू से उठने पे
दर्द सीने में कहीं होता है....
अकेले रह के हमने ये जाना
के तन्हाई का लम्हा कैसा होता है....

Popular posts from this blog