Bus ek aur hasrat rah gayi jo usse mukhaatib thi
wasl-e-yaar ki khwaaish ye dil bayaan kar na saka
yun to tammanna poori ho gayi us tak aane ki
beech ka faasla, garche, wo asaan kar na saka....
mukhaatib - related
garche - magar
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...