उनको आदत है अपने ख़त का मज़मून यूँही बदलने की
और हम उनके हर लफ्ज़ को एक पैगाम समझ लेते हैं
वोह आदतन ही दरवाज़े बदल देते हैं अपनी दीवारों के
और हम उन पत्थरों को चिलमन-ओ-शाम समझ लेते हैं
वोह हर हसीन चेहरे पर ग़ज़ल सुना कर चले जाते हैं
और हम उनकी हर नज़्म को अपने नाम समझ लेते हैं
वोह अक्सर हमारी गली से गुज़र रकीबों के शहर जाते हैं
हम उन कदमों को हमारी जानिब उठा गाम समझ लेते हैं

Popular posts from this blog

अहसास-ए-गम

तमन्ना-ऐ-वस्ल-ऐ-यार