kisi ki nazm ko apni kalam se likhna koi badi baat nahi
lafz to beshaq churaa loge, ahsaas magar laaoge kaise
bayaan gar kar bhi doge apna dard kisi ke alfaazon me
kisi aur ke jazba-e-dil ko apna jazba-e-dil banaaoge kaise...
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...