wo kaali raat andheri thi
ab meri zindgi ek sawera hai
wo raat paraayi raat thi
ye sawera sirf mera hai
us baarish mein dar lagta tha
is baarish mein saawan ka basera hai
wo mausam gamgeen tha kab se
is mausam ka har pal sirf tera hai...
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...