प्यार की दीवानगी इंसान को खुदा बना देती है
वरना कौन है जो ऐसे इस्तकबाल के काबिल है
इस जहां में अब एक भी इंसान नहीं मिलता
बस इक भीड़ है और भीड़ में खुदा का मिलना मुश्किल है
हमारा क्या हम तो बुतपरस्ती को मजबूर हैं
खुदा के करीब, लेकिन खुद से बहुत दूर हैं
अपने जैसा एक दीवाना ढूढ़ते हैं दोस्तों में
जो मेरी तरह दिलशाद है मेरे जैसा आदिल है
जो चुप नहीं रहते, वो बगावत करते हैं
और उन्हें ही आदतन तवज्जो दी जाती है
हैरान है दिल ये देखकर के ज़माने में
कामयाब वो हाथ है जो दस्त-ए-कातिल है....
जो दबा लेते हैं दर्द-ओ- जज़्बात यहाँ
और मुस्कुराकर हर गम भुला देते हैं
यहाँ ना-शऊर ही समझा जाता है उन्हें
बेशक वो ज़माने के बेहतरीन फ़ाज़िल हैं ....
मत छोड़ो जो तुम्हारा है, छीन लो या तबाह कर दो
इस दुनिया का दस्तूर यही रह गया है
खंजर सब आस्तीन में छुपाये बैठे हैं
कटते वो मासूम हैं जो इस फितरत से गाफिल हैं
वरना कौन है जो ऐसे इस्तकबाल के काबिल है
इस जहां में अब एक भी इंसान नहीं मिलता
बस इक भीड़ है और भीड़ में खुदा का मिलना मुश्किल है
हमारा क्या हम तो बुतपरस्ती को मजबूर हैं
खुदा के करीब, लेकिन खुद से बहुत दूर हैं
अपने जैसा एक दीवाना ढूढ़ते हैं दोस्तों में
जो मेरी तरह दिलशाद है मेरे जैसा आदिल है
जो चुप नहीं रहते, वो बगावत करते हैं
और उन्हें ही आदतन तवज्जो दी जाती है
हैरान है दिल ये देखकर के ज़माने में
कामयाब वो हाथ है जो दस्त-ए-कातिल है....
जो दबा लेते हैं दर्द-ओ- जज़्बात यहाँ
और मुस्कुराकर हर गम भुला देते हैं
यहाँ ना-शऊर ही समझा जाता है उन्हें
बेशक वो ज़माने के बेहतरीन फ़ाज़िल हैं ....
मत छोड़ो जो तुम्हारा है, छीन लो या तबाह कर दो
इस दुनिया का दस्तूर यही रह गया है
खंजर सब आस्तीन में छुपाये बैठे हैं
कटते वो मासूम हैं जो इस फितरत से गाफिल हैं