हर रिश्ता यहाँ एक मियाद लेकर आता है,
वक़्त के साथ हर साथ बदल जाता है,
शिकायत करो भी तो कौन सुनता है दिल की फ़रियाद
हर कोई बस उतना निभाता है, जितना निभा पता है ...
ज़माने में हरेक अपना गम खुद ही उठाता है
सिर्फ अपना हाथ ही अपने आंसू पोंछ पाता है
हर युग में मसीहा मर जाता है आवाम की खातिर
कौन भला उसका सलीब अपने काँधे लगाता है
वक़्त के साथ हर साथ बदल जाता है,
शिकायत करो भी तो कौन सुनता है दिल की फ़रियाद
हर कोई बस उतना निभाता है, जितना निभा पता है ...
ज़माने में हरेक अपना गम खुद ही उठाता है
सिर्फ अपना हाथ ही अपने आंसू पोंछ पाता है
हर युग में मसीहा मर जाता है आवाम की खातिर
कौन भला उसका सलीब अपने काँधे लगाता है