din mein kai baar uski galiyon se guzarte hein
garaj ye ke wo waakif hai magar mushtaaq nahi
mile barson ke baad aur phir bichad gaye yun hi
ye kismat ke khel hein yaaron , koi ittefaaq nahin
waakif - knows
mushtaaq - interested
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...