जिंदगी का जिंदगी से बड़ा अजीब नाता है
कोई नज़र से दूर होते ही दिल से उतर जाता है
तस्वीरों को ताकें भी तो आखिर कब तक ताकें
भला तस्वीरों से निकल कर कौन बाहर आता है ....
परिंदा पर टूटने पे भी आसमां की तम्मना करता है
और हवाओं में परवाज़ के ख्वाब सजाता है
बेचारा गिर जाता है जब जब कोशिश करता है और
लाचारी से वो अक्सर क़दमों पे भी लडखडाता है
दुःख बांटने से घटते और सुख बांटने से बड़ते हैं
फिर भी इंसान दूसरों को दुःख देकर सूकून पाता है
मगर तब उसकी हंसी खो सी जाती है
जब ख़ुशी के लम्हों में खुद को तनहा पाता है
बहुत गहरा राज़ छुपा है जीवन के सागर में
कोई पार कर के डूबता है कोई डूब कर पार पाता है
तूफानों से टकराकर भी कई सफीने साहिल पे आते हैं
कभी शांत समंदर भी किनारे पे खडा बेड़ा डुबाता है ....
कोई नज़र से दूर होते ही दिल से उतर जाता है
तस्वीरों को ताकें भी तो आखिर कब तक ताकें
भला तस्वीरों से निकल कर कौन बाहर आता है ....
परिंदा पर टूटने पे भी आसमां की तम्मना करता है
और हवाओं में परवाज़ के ख्वाब सजाता है
बेचारा गिर जाता है जब जब कोशिश करता है और
लाचारी से वो अक्सर क़दमों पे भी लडखडाता है
दुःख बांटने से घटते और सुख बांटने से बड़ते हैं
फिर भी इंसान दूसरों को दुःख देकर सूकून पाता है
मगर तब उसकी हंसी खो सी जाती है
जब ख़ुशी के लम्हों में खुद को तनहा पाता है
बहुत गहरा राज़ छुपा है जीवन के सागर में
कोई पार कर के डूबता है कोई डूब कर पार पाता है
तूफानों से टकराकर भी कई सफीने साहिल पे आते हैं
कभी शांत समंदर भी किनारे पे खडा बेड़ा डुबाता है ....