Hurricane rita
कुछ तिनके जोड़े हैं, कुछ गुंजल सुलझाए हैं
कुछ सपनो को निचोड़ कर हमने रंग बनाए हैं
कई फासले तय करे, कई रास्ते साथ लिए
कभी धूप चुराकर, कभी साए थाम लिए
थोडी सी कच्ची मिट्टी, थोड़ा सा ठंडा पानी
कभी दबी हुई सी हंसी , कभी अश्कों की कहानी
कुछ तूफ़ान समेट कर कुछ हवाएं लपेट कर
हम रीता के नाम से इस दुनिया में आये हैं.....
*****
मेरी परवाज़ का अंदाज़ आप यूँ भी लगा सकते हैं
के मेरे पंखों में सबा का ठिकाना है
जो असमाँ में उडू तो उसको भी झुका दूं
के तारों के पार मेरा आशियाना है
कुछ सपनो को निचोड़ कर हमने रंग बनाए हैं
कई फासले तय करे, कई रास्ते साथ लिए
कभी धूप चुराकर, कभी साए थाम लिए
थोडी सी कच्ची मिट्टी, थोड़ा सा ठंडा पानी
कभी दबी हुई सी हंसी , कभी अश्कों की कहानी
कुछ तूफ़ान समेट कर कुछ हवाएं लपेट कर
हम रीता के नाम से इस दुनिया में आये हैं.....
*****
मेरी परवाज़ का अंदाज़ आप यूँ भी लगा सकते हैं
के मेरे पंखों में सबा का ठिकाना है
जो असमाँ में उडू तो उसको भी झुका दूं
के तारों के पार मेरा आशियाना है