इंसान की सोच
सोचना फितरत है इंसान की सोचना फिर आदत बन जाती है
ये इंसान की सोच ही होती है जो उसको चाँद की सैर कराती है
सागर का सीना चीरना कोई बच्चों का खेल नहीं
इंसान की सोच ही उसको जहाज़ बनाना सिखाती है
आसमान की ऊँचाइयों पे कब्ज़ा है पंछियों का सदियों से
एक सोच इंसान की उस आसमान तक जो झुका जाती है
सोच अगर सही तो इर्तिका-ए-जिंदगी मिलती है सभी को
अगरचे बेकार सोच इस जहाँ मैं सिर्फ तबाही मचाती है
ये इंसान की सोच ही होती है जो उसको चाँद की सैर कराती है
सागर का सीना चीरना कोई बच्चों का खेल नहीं
इंसान की सोच ही उसको जहाज़ बनाना सिखाती है
आसमान की ऊँचाइयों पे कब्ज़ा है पंछियों का सदियों से
एक सोच इंसान की उस आसमान तक जो झुका जाती है
सोच अगर सही तो इर्तिका-ए-जिंदगी मिलती है सभी को
अगरचे बेकार सोच इस जहाँ मैं सिर्फ तबाही मचाती है