umeediyon-naumeediyon ki kashmkash mein zindgi guzar jaayegi,
magar dhyaan rahe, wahan se kabhi koi aawaaz nahi aayegi,
tum maan lo is baat ko chunki ye hi sachchaai hai,
jis aag ne tumhen jalaya us aag se usko tapish tak nahi sataayegi
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...