rishton ki baat karte hein, tahzeeb nahi lekin dosti nibhaane ki,
bhalaa kaayaron mein himmat kahan toofaano se takraane ki...
mitti daalne ke baad, kabr mein tabut ko rakha jaata hai,
log magar jeete jee hi rasam nibhate hein Gul-afshaane ki....
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...