ये दिल खाली खाली सा लग रहा है
कोई चुप चाप यहाँ से गुज़र रहा है
मुड़ मुड़ के देखा कहाँ कहाँ तक
वो आशना कुछ पराया लग रहा है
हमने जिसके दामन से लिपटना चाहा
वो अजनबी बन दामन झटक रहा है
मुद्दत बाद मिलकर भी क्या मिला
अब तक क्यूँ ये दिल भटक रहा है
हमने दोस्तों के चेहरों में ढूँढा खुद को
हर दोस्ताना चेहरा अपनापन तज रहा है
शिकायत भी करें तो किससे करें
हर शख्स अपनी सलीब पे सज रहा है
खून का कतरा कतरा रिसता रहता है
और मलहम को ज़ख्म तरस रहा है
हाल ए दिल ने शायरी सिखा दी यारों
अब हर लफ्ज़ दर्द बन कर बरस रहा है ...

Popular posts from this blog

अहसास-ए-गम

तमन्ना-ऐ-वस्ल-ऐ-यार