उसको हमारी याद तक नहीं आती...
शिकायत करते हैं वो अहवाल न देने की,
मगर अब उनकी चिट्ठी तक नहीं आती,
कभी गुफ्तगू हो जाती थी, लेकिन
अब तो उनसे आवाज़ तक सुनाई नही जाती,
न कोई पैगाम, न रुक्का,
न कई दिनों से कोई खैरियत की खबर
आजकल उनसे हमारी बात करने की फरमाइश
भी पूरी करी नही जाती
पहले कभी एक खुशबू
उनकी हवाएँ ले के आती थी
अब हमारे देश की बदली
वहाँ के आस्मा पे नही छाती
वक़्त वक़्त की बात है,
वक़्त से कोई शिकायत की नही जाती
जिसके लिए बैचैन हो उठते हैं आज भी,
उसको हमारी याद तक नहीं आती
मगर अब उनकी चिट्ठी तक नहीं आती,
कभी गुफ्तगू हो जाती थी, लेकिन
अब तो उनसे आवाज़ तक सुनाई नही जाती,
न कोई पैगाम, न रुक्का,
न कई दिनों से कोई खैरियत की खबर
आजकल उनसे हमारी बात करने की फरमाइश
भी पूरी करी नही जाती
पहले कभी एक खुशबू
उनकी हवाएँ ले के आती थी
अब हमारे देश की बदली
वहाँ के आस्मा पे नही छाती
वक़्त वक़्त की बात है,
वक़्त से कोई शिकायत की नही जाती
जिसके लिए बैचैन हो उठते हैं आज भी,
उसको हमारी याद तक नहीं आती