कुछ बूँदें बादल की चुरा ली थी पिछली बारिश में
उन्हें अब जोड़ के हम अपना इक बादल बनाएंगे
जब सूख जायेगी गर्मी से हवाओं की मीठी ठंडक
ओढ़ा कर उस बादल को अपनी छत पे बरसाएंगे
कुछ तिनके भी चुराए थे परिंदों के आशियानों से
उन्हें जोड़ के हम अपना इक आबोदाना बनायेगे
जब उड़ा ले जायेगी आंधियां कच्चे घरोंदे हमारे
ओढ़ा कर तिनके अपनी छत पे नशेमन सजायेंगे
कुछ लम्हें भी चुरा लिए थे गुज़रते हुए वक़्त से
उन्हें जोड़ कर अपने होने कि मियाद हम बढ़ाएंगे
जब आलम होगा वक़्त-ए-रुख्सती का उस दिन
ओढ़ा के वक़्त को हस्ती पे, थोड़ा और जी जायेंगे...
उन्हें अब जोड़ के हम अपना इक बादल बनाएंगे
जब सूख जायेगी गर्मी से हवाओं की मीठी ठंडक
ओढ़ा कर उस बादल को अपनी छत पे बरसाएंगे
कुछ तिनके भी चुराए थे परिंदों के आशियानों से
उन्हें जोड़ के हम अपना इक आबोदाना बनायेगे
जब उड़ा ले जायेगी आंधियां कच्चे घरोंदे हमारे
ओढ़ा कर तिनके अपनी छत पे नशेमन सजायेंगे
कुछ लम्हें भी चुरा लिए थे गुज़रते हुए वक़्त से
उन्हें जोड़ कर अपने होने कि मियाद हम बढ़ाएंगे
जब आलम होगा वक़्त-ए-रुख्सती का उस दिन
ओढ़ा के वक़्त को हस्ती पे, थोड़ा और जी जायेंगे...