वोह गालिबन खुद को खुदा समझ कर इतराते रहे
हम आदतन उनके सजदे में सर झुकाते रहे
संग का सीना रखने वाले संग न रहे सके
और हम खुद को काफिर से मुसलमां बनाते रहे ...
ghaaliban - often, sang - marble, kaafir - non- believer, muslamaan - one who worships
रिम झिम... ये वृष्टि की टिपटिपाहट है .... या दिल में मचलते अरमानों की...???? ये मेरे आँखों में बरसते ख़्वाबों की आवाज़ गूंजती है.. या मेरे ख्यालों में उतारते तेरे जज़्बात की... पता नहीं... बस... एक अहसास है.. जो जब जब लहू के साथ नसों में दौड़ता है, कुछ लफ्ज़ खुद-ब-खुद पन्नो पे बिखर जाते हैं... और रिमझिम पर बरसने लगते हैं बस... ये ही है मेरी रिमझिम की शुरुआत की कहानी.... उम्मीद है आपको पसंद आएगी...