मानिंदे दीवानगी
अब बेचैनियाँ भी बेचैन हो गयी हैं
तेरे रास्तों को तकते तकते......
मेरी रहगुज़र की धूल भी
तेरे सजदे को बेकरार है
तू सबब है मेरी बे=तस्किनियों का
तू वजह मेरी उनींदी रातों का
नहीं जानता कोई और यह
मेरे दिल को तेरा इंतज़ार है
शब् भर जो ख़्याल जगाता है
एक पलक सुलाके जगाता है
उस बे-परवाह को गर्चे पता नहीं
जिस से मुझे मानिंदे दीवानगी प्यार है.....
तेरे रास्तों को तकते तकते......
मेरी रहगुज़र की धूल भी
तेरे सजदे को बेकरार है
तू सबब है मेरी बे=तस्किनियों का
तू वजह मेरी उनींदी रातों का
नहीं जानता कोई और यह
मेरे दिल को तेरा इंतज़ार है
शब् भर जो ख़्याल जगाता है
एक पलक सुलाके जगाता है
उस बे-परवाह को गर्चे पता नहीं
जिस से मुझे मानिंदे दीवानगी प्यार है.....