वो बोसा

मेरी नाज़ुक गर्दन पे,,
तेरा वो बोसा आतिश भरा,
उफ़, ऐसी अजब हरारत,
दम अब निकला की अब निकला,
मुलायम पैकर, तराशा हुआ,
मरमरी और रेशमी,
तेरी आँखों की गर्मी से,
अब पिघला की अब अब पिघला,
होंठ मखमली कांपते हुए ,
सुर्खी आफताब की,
तेरा दिल मचल के,
न तब संभला न अब संभला,
नर्म गेशुओं की छावं,
झुका के तेरे चेहरे पे,
मेरा आंचल अनजाने में,
जो ढला के यूँ ढला...

Popular posts from this blog

अहसास-ए-गम

तमन्ना-ऐ-वस्ल-ऐ-यार