एक मुसलिफ की दास्तान

एक मुसलिफ की दास्तान
सह गए दर्द ज़माने भर के
भूख का दर्द सहा नहीं जाता
बिलखते बच्चों का खाली पेट
देखकर अब रहा नहीं जाता
लिहाफ की गर्मी से क्या तन तापे
जब मुफलिसी ही बदन ढाकें
उधड़ रहा है जिस्म पैबंद के बीच
गरीब बेटी से जवानी का बोझ सहा नहीं जाता
नींद टकराकर आँखों से अक्सर
लौट जाती है फिर से थककर
टूटे ख्वाब बिखरे हैं जहाँ
उससे वहाँ रहा नहीं जाता
मेरे खेतों से होकर हवाएं आती हैं
चूल्हे में पकती हुई रोटियों की खुशबू लाती हैं
यहाँ राशन में मिले चावल से
कंकंर और दाना चुना नहीं जाता
दौलत कमाने को शहर आये थे
कितने रिश्ते पीछे छोड़ आये थे
हर चिठ्ठी में पुकार सुनाई देती है
के किसी से भी गम-ए-जुदाई सहा नहीं जाता
वो कुएँ का पानी वो गोबर के उपले
वो आमों के झुरमुट के तले शाम ढले
चले, लौट के गावं सोचते हैं,
वैसे भी यहाँ पेट भरा नहीं जाता
सह गए दर्द ज़माने भर के
भूख का दर्द सहा नहीं जाता....

Popular posts from this blog