तेरी सदा का इंतज़ार

कल तक जो राह तकते थे हमारी,
आज हमें उनका इंतज़ार दिन भर रहा

मसरूफियत थी बहुत लेकिन फिर भी,
ये दिल हमारा बेकरार, दिन भर रहा

रात कट गई पलकों के किनारे गुजर
सपनो को उनका इंतिज़ार शब भर रहा

आलम-ए-मदहोशी से होश में आने का,
ये बहका दिल बेकरार शब भर रहा

होठों पे रुका रुका शरमाया सा,
दबा हुआ तरसता हुआ, इकरार दिन भर रहा

बुलाओ मुझे फिर से इक बार पलट के,
के तेरी सदा का इंतज़ार दिन भर रहा…

Popular posts from this blog

अहसास-ए-गम

तमन्ना-ऐ-वस्ल-ऐ-यार