बशर को दर्द नहीं
शहर बेदर्द नहीं गरचे बशर को दर्द नहीं
यहाँ हर आदमी सिर्फ खुद के लिए जीता है
ईंट पत्थरों से तू क्यों शिकवा करे
के यहाँ इंसान ही इंसान का लहू पीता है
इस दुनिया में कुछ लोग ही भले हैं
वरना ये कब से खाली हो चुकी होती
ज़ख्म देने को सौ हाथ खडे हो जाते हैं
ज़ख्म को मगर कोई विरला ही सीता है
तेरा सीना अगर किसी अपने ने चाक किया
तू कोई रंजिश न रख ए दोस्त मेरे
दिल तोड़ने वाले भी इसी जहाँ के हैं
दिल जोड़ना वाला भी इसी दुनिया में जीता है
इसी लिए मेरा ये मशवरा है दोस्त तुझे
के ला कहीं से मीठे पानी की लहर
दर्द के इस समंदर में फ़क़त
हर स्क्हस अश्कों का खारा पानी पीता है
यहाँ हर आदमी सिर्फ खुद के लिए जीता है
ईंट पत्थरों से तू क्यों शिकवा करे
के यहाँ इंसान ही इंसान का लहू पीता है
इस दुनिया में कुछ लोग ही भले हैं
वरना ये कब से खाली हो चुकी होती
ज़ख्म देने को सौ हाथ खडे हो जाते हैं
ज़ख्म को मगर कोई विरला ही सीता है
तेरा सीना अगर किसी अपने ने चाक किया
तू कोई रंजिश न रख ए दोस्त मेरे
दिल तोड़ने वाले भी इसी जहाँ के हैं
दिल जोड़ना वाला भी इसी दुनिया में जीता है
इसी लिए मेरा ये मशवरा है दोस्त तुझे
के ला कहीं से मीठे पानी की लहर
दर्द के इस समंदर में फ़क़त
हर स्क्हस अश्कों का खारा पानी पीता है