सब तकदीरें की कहानी इसी नहीं होतीं
न हिज्र का गिला न वस्ल की इल्तजा,
सब रिश्तों की बुनियाद ऐसी नहीं होती..
आगोश में जन्नत हो या दूरियों में दोज़ख
हर मोहब्बत की इन्तहा ऐसी नहीं होती...
नज़र-नज़र में गुफ्तगू सरे आम या तन्हाई में
सब की चाहत- ए- बयान ऐसी नहीं होती...
रुसवाइयां नीवं हो जिसकी बदनाम करें महबूब
कोचाहत-ए पाकीज़ की निशानियाँ ऐसी नहीं होती...
परवान चढ़ जाए जो मोहब्बत और खुशगवार भी हो
सब तकदीरों की कहानियां ऐसी नहीं होती...
सब रिश्तों की बुनियाद ऐसी नहीं होती..
आगोश में जन्नत हो या दूरियों में दोज़ख
हर मोहब्बत की इन्तहा ऐसी नहीं होती...
नज़र-नज़र में गुफ्तगू सरे आम या तन्हाई में
सब की चाहत- ए- बयान ऐसी नहीं होती...
रुसवाइयां नीवं हो जिसकी बदनाम करें महबूब
कोचाहत-ए पाकीज़ की निशानियाँ ऐसी नहीं होती...
परवान चढ़ जाए जो मोहब्बत और खुशगवार भी हो
सब तकदीरों की कहानियां ऐसी नहीं होती...